inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद में CMHO आफिस कर्मचारी सहित 3 कोरोना संक्रमित, प्रशासन में हड़कंप

प्रतीक मिश्रा गरियाबंद। जिले में आज फिर एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, तीनों गरियाबंद के हैं,और इनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है, मिली जानकारी के अनुसार दो मरीज एक ही परिवार के मां पुत्र हैं, और एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिन पहले संक्रमित हुए लैब टेक्नीशियन की पत्नी और उनके एक 12 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वहीं खुद सीएमएचओ कार्यालय का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है, तीनों को रायपुर रिफर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसके साथ ही गरियाबंद जिला मुख्यालय में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है, वहीं यदि जिले की बात की जाए तो एक्टिव मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है।

Related Articles

Back to top button