
अजय सुर्यवंशी जशपुर – देश भर में आज विश्व महिला दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।जशपुर के बगीचा में भी आज विश्व महिला दिवस पर किशोरी बालिकाओं को सहिया भेंट किया जा रहा है।अनुविभाग की महिला एसडीएम की पहल पर पूरे अनुविभाग में दस जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर किशोरी बालिकाओं एवं युवतियों को हमर अँचरा के तहत सेनेटरी पैड का उपहार दिया गया।
बगीचा अनुविभाग की महिला एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने जनसहयोग से “हमर अँचरा” कार्यक्रम शुरू किया है।इस कार्यक्रम में 11 बिंदुओं पर जनसेवा के लिए जनसहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत आज बगीचा विकासखण्ड की 2000 किशोरी बालिकाओं एवं युवतियों को “सहिया भेंट” दिया जा रहा है।सहिया भेंट के पैकेट में इन किशोरी बालिकाओं को सैनेटरी पैड दिया जा रहा है।यह कार्यक्रम पूरे विकासखण्ड में 10 जगहों पर आयोजित किया गया जिसमें हजारों किशोरी बालिकाओं युवतियों एवं महिलाओं ने शिकरत की।
बगीचा विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगभग 300 किशोरियों को सहिया भेंट किया गया।इस दौरान महिला एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियो एवं कार्यक्रम में शामिल उनकी माताओं से चर्चा करते हुए उनसे मासिक धर्म से जुड़ी कई भ्रांतियों पर खुलकर चर्चा की।महिला एसडीएम ने मासिक धर्म के दौरान किचन में ना जाने, पीने के पानी के बर्तन को छूने, जमीन पर सोने समेत अन्य कई मासिक धर्म से जुड़ी कुप्रथाओं को समाप्त करने की अपील भी की।