पूरे विश्व सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां कोरबा जिले में जहां 2000 से ज्यादा लोगों को होंम आइसोलेट कर और कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है वहीं कोरोना वायरस के दो मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी बनाये हुवे है।
बताया जा रहा है कि होम आइसोलेट किए गए लोगों पर भी पुलिस निगरानी रख रही है। होम आइसोलेट किए लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने के लिए भी कहा जा रहा है। यहां तक कि प्रशासन ने भी इनसे बार-बार अपील की है, खासकर विदेश से आए नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह लगातार विभिन्न माध्यमों से सरकार दे रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार कुछ लोग जो विदेश से घर वापस लौटे हैं, उनके द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। होम आइसोलेट किए गए टीपी नगर के लालूराम कॉलोनी निवासी वरुण लांबा पिता राजेश लांबा 35 वर्ष जो इंडोनेशिया यात्रा के बाद 8 मार्च को कोरबा लौटा है एवं सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व निवासी किशोर महंत पिता आरती दास महंत 21 वर्ष जो जॉर्जिया की यात्रा कर 17 मार्च को कोरबा लौटा है, इन्हें भी होम आइसोलेट कर बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद इनके द्वारा घर पर न रहकर बाहर घूमने की शिकायत लगातार प्रशासन को मिली थी।
कोतवाली थाना प्रभारी शर्मा ने मीडिया को बताया कि इन दोनों के बारे में घर से बाहर घूमने की शिकायत मिल रही थी जिसकी जांच की गई जो सही पाई गई फिर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाना में अलग-अलग अपराध भादवि की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।



