inh24छत्तीसगढ़

रायपुर – 51 लाख की सट्टा-पट्टी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, आईपीएल मैच में लगवा रहे थे दांव

रायपुर – शहर एवं प्रदेश में IPL 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। सोमवार रात रायपुर के मालवीय रोड स्थित होटल शीतल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में में सट्टा पट्टी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से 4200 रूपए नकद और 51 लाख 60 हजार रुपए की सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का नाम अमित मिश्रा और संदीप अग्रवाल है. यह दोनों कोलकाता नाइट राइडर और बेंगलुरु की टीम पर दांव लगवा रहे थे. पुलिस से बचने ये दोनों सरगुजा जिले से रायपुर आए थे और होटल में कमरा लेकर यहीं से सट्टे का रैकेट ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस को खुफिया इनपुट मिले और इन्हें छापा मारकर पकड़ लिया गया।

आरोपियों के पास से 4200 रुपए, 51 लाख 60 हजार रुपए की दो पेज आईपीएल किक्रेट की सट्टा पट्टी, सैमसंग और आईफोन ब्रांड के दो स्मार्ट फोन और 1 कैलकुलेटर मिला. इन्हें पकड़ पुलिस थाने ले आई अब इनसे रैकेट से जुड़ी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button