दिल्लीदेश विदेशबिजनेस

यूट्यूब का बड़ा बदलाव, छोटे क्रिएटर्स को मिलेगी मदद

दिल्ली : यूट्यूब पर बड़ा बदलाव किया गया है। इसके बाद अब आपको यहां पर डिसलाइक के नंबर नजर नहीं आएंगे। कंपनी का मानना है कि छोटे क्रिएटर्स को इससे काफी मदद मिलेगी जिन्हें कि जानबूझकर टारगेट किया जाता है और उनके वीडियोस पर डिसलाइक के नंबर को बढ़ा दिया जाता है। यूट्यूब के मुताबिक वो क्रिएटर और व्यूवर्स के बीच में सम्मानजनक इंटरेक्शन को प्रमोट कर रहे हैं।

दरअसल YouTube  पर लाइक और डिस्लाइक बटन से यह पता चलता है कि कितने यूजर्स ने उस वीडियो को पसंद किया और कितने उससे नाखुश रहे। लाइक और डिस्लाइक की संख्या भी यहां नजर आती है, लेकिन अब YouTube ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके मुताबिक, डिस्लाइट बटन नजर आएगा, यूजर्स उस पर क्लिक भी कर सकेंगे, लेकिन कितने डिस्लाइक आए, यह पता नहीं चल पाएगा। वीडियो बनाने वालों की तरफ से लंबे समय से इस अपडेट की मांग की जा रही थी। कंपनी का कहना है कि इस बदलाव से क्रिएटर्स को टारगेटेड उत्पीड़न से बचाया जा सकेगा।

अब सिर्फ वीडियो बनाने वाले को ही यह पता रहेगा कि उसके वीडियो पर कितने डिसलाइक आए हैं अथवा कितने लोगों ने उनके वीडियो को नापसंद किया है। यूट्यूब के अनुसार इसकी मदद से पब्लिक शेमिंग (Public Shaming) को रोकने में मदद मिलेगी।  हालांकि डिसलाइक का बटन ज्यों का त्यों रहेगा। क्रिएटिव स्टूडियो में जाकर अपने डिस्काउंट देख सकते हैं। कंपनी ने इसकी घोषणा अपने एक ब्लॉग पोस्ट में की है।

वहीं यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया “न्यू टू यू” टैब भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है ताकि यूजर्स ऐसी सामग्री का पता लगा सकें जो होम फीड पर दिखाई देने वाली सामान्य सिफारिशों का हिस्सा नहीं है। नया टैब यूट्यूब होमपेज पर मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस पर उपलब्ध है। इस फीचर से उन लोगों को लक्षित करके नए दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने की उम्मीद है, जो उनकी कंटेंट में सबसे अधिक रुचि रखते हैं.   

Related Articles

Back to top button