छत्तीसगढ़ सरकार लगातार मजदूरों के लिए हर संभव सुविधा के साथ उनके हित में कार्य करने का प्रयास करती रही है। अब देश की प्रमुख शोध संस्था सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के लोकनीति कार्यक्रम के परामर्श से पूरे भारत में गांव कनेक्शन सर्वे में सामने आया है। सर्वे के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में 70 फीसदी श्रमिकों को मनरेगा में काम मिला है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा है। टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि- यह अत्यंत गर्व की बात है कि मनरेगा के द्वारा काम पाने वाले लोगों की संख्या में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है। पूरे देश के सर्वे में जहां 80% प्रतिभागियों ने काम न मिलने की बात उजागर की वहीं छत्तीसगढ़ में 70% प्रतिभागियों ने लॉकडाउन में काम मिलने की बात स्वीकारी।




