देर रात छत्तीसगढ़ में फिर 220 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई जिसमें रायपुर से 105, रायगढ़ से 47, कांकेर से 24 जांजगीर-चांपा से 17, कोरबा से 13, बेमेतरा से 07, जशपुर से 03, दुर्ग, धमतरी, बलौदाबाजार व अन्य जिलो से 01 है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 27233 संक्रमित मिले है,जिसमें 15109 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 251 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 11873 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या आज 1,245 है।
