inh24छत्तीसगढ़

राजधानी से गुजरने वाली 12 ट्रेनें कुछ दिनों के लिए होगी रद्द, चार ट्रेनें ऐसी जो 4 से 6 घंटे चलेंगी लेट

रायपुर. एक दर्जन ट्रेनें जिसे रेलवे ने अलग-अलग दिनों में रद्द किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 एवं 27 जुलाई को प्री- नॉन इंटरलॉकिंग एवं 28 जुलाई से 4 अगस्त तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके फलस्वरुप रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली -आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।

दो दिनों तक रद्द होने वाली ट्रेने –

(1) गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम -एलटीटी स्पेशल दिनांक 25 जुलाई एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 02827 पूरी- सूरत स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 02828 सूरत- पुरी स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(5)गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल दिनांक 29 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 07482 बिलासपुर तिरुपति स्पेशल दिनांक 31 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 09494 पुरी गांधीधाम स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 एवं 2 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 09493 गांधीधाम पुरी स्पेशल दिनांक 30 जुलाई 2021 एवं 6 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(9) गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी- पुरी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 02143 एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

11 दिनों के लिए रद्द होने वाली ट्रेने –

गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी। 
  1. गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।

रिशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेने –

(1) दिनांक 28 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।

(2) दिनांक 4 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02877 विशाखापट्टनम से 3 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।

(3) दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से 6 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।

(4) दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 3 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।

Read also – छत्तीसगढ़ के समस्त मछुआरा समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु मांग पत्र सौंपा गया

Related Articles

Back to top button