छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना की वजह से प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर परीक्षा को बीच में रद्द करने का आदेश दिया था। परीक्षा के बाकी बचे विषय का नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेगा।
राज्य सरकार ने इस आशय आदेश जारी कर दिया है शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने कहा है कि “राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची परीक्षा अब नहीं होगी, बाकी बचे सबजेक्ट के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जो छात्र आंतरिक परीक्षा में अनुतीर्ण रहे हैं, उन्हें एवरेज मार्क्स दिया जायेगा।




