छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षक हिमांशु मांडले की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। शिक्षक पत्नी ने रायपुर के 5 लोगों को हत्या की सुपारी दी गई थी।
Read More – बाथरूम में नहाते बनाया लड़की की अश्लील वीडियो, विरोध किया तो जमकर हंगामा किया
मामले में पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है। रायपुर से पकड़े गए आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी सामने आये हैं। हत्या बालोद थाना क्षेत्र के तांदुला डेम के पास हुई थी। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया गया है।
Read More – FREE में दे रहे इस जगह लोग अपनी जमीन, बस करनी होंगी ये शर्तें पूरी
बता दें कि तांदुला डैम में तीन दिन पहले खेल शिक्षक यानी पीटीआई हिमांशु मांडले की पत्थर से सिर कुचलकर व चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए संदेहियों को हिरासत में लिया और जांच में जुट गई थी।



