रायपुर स्थित मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में कुछ स्थानों पर आगामी चौबीस घंटों के दौरान भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है और बताया है कि प्रदेश में मानसून बस्तर से प्रवेश किया और राजधानी रायपुर से होते हुए बिलासपुर संभाग के पेण्ड्रा तथा अंबिकापुर तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के रायपुर, बालोद, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, कोरबा, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में आगामी अड़तालीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।





