बीजापुर जिले के नेमेड़ थाना इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस को दोनों शवों के शिनाख्त करने में 3 घंटे लग गए। मृत युवक का नाम अखिलेश कोरसा और आशीष कुड़ियम हैं। दोनों दोस्त अपने काम से बीजापुर आये थे, इस दौरान वो बाइक से डारापारा के जेलबाड़ा स्थित लीलम चौक के पास थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से युवक बाइक सहित अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसे। टक्कर के बाद दोनों युवक ट्रक के नीचे जा घुसे. टक्कर से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरा युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत युवकों की उम्र 22 से 25 साल बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.



