
रायपुर. मरीजों को समय पर हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उन्हें नया जीवन देने में मदद करने वाली 108 संजीवनी एक्सप्रेस के पहिये राजधानी रायपुर में थम सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि 108 का संचालन करने वाले प्रबंधन पर स्टॉफ ने गंभीर आरोप लगाए है और इसके लिए वे एंबुलेंस सेवाएं बंद कर अपने ही दफ्तर के घेराव की तैयारी में है। 108 संजीवनी एक्सप्रेस (Sanjeevni Express) में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन 3 महीने रोजाना 12-12 घंटे काम कराने के बाद उन्हें सैलरी नहीं देता है और सैलरी आती भी है तो 1 महीने की।
Read also – बहु कर रही सास के लिए बॉयफ्रेंड की तलाश, 2 दिन वक्त बिताने के देंगी 72 हजार, जानें पूरी बात
स्टॉफ ने दावा किया कि पिछले 3 महीनों से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। जिसके कारण उन्हें अपना घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टॉफ ने ये भी दावा किया कि कंपनी ज्वाईनिंग लेटर में सैलरी (Salary) कुछ और दर्शाकर अकाउंट में सैलरी कम डालती है। नियम विरूद्ध 12 घंटे काम करवाने के बाद उन्हें महज 7-11 हजार रुपए तक की ही सैलरी मिल रही है।




