बिलासपुर – कोरोना संकट के बीच राहत की खबर सामने आई है। त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को खोलने और बंद करने की छुट दे दी है। जिला प्रशासन ने आज नया आदेश जारी करते हुए व्यवसायिक गतिविधियों के लिए तय समयावधि की पाबंदी खत्म कर दी।
Read Also – होटल प्रबंधन में डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका
लॉकडाउन की पाबंदी हटने के बाद जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को रात 8 बजे तक ही खुलने का आदेश जारी किया था। वहीं अब इस पर रोक हटा ली गई है।
Read Also –श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे रतनपुर में मां महामाया के पट, प्रवेश की अनुमति नहीं
हालांकि ग्राहकों और दुकानदारों को कोरोना प्रोटाकॉल का पालन करना होगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इसके बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्योहार है।
 
				
 
						



