inh24छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे: बिलासपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी, जल्द बनेगा नया प्लेटफॉर्म

रायपुर। राजधानी से ट्रेनों से यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ यहां से गुजरने वाले गाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. यही वजह है कि रेलवे अब रायपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने जा रही है. स्टेशन के पिछले हिस्से गुढ़ियारी रोड पर अब नया प्लेटफॉर्म बन रहा है. इसके साथ ही रायपुर रेलवे स्टेशन में अब प्लेटफॉर्मों की संख्या 7 हो जाएगी. अब तक 6 प्लेटफॉर्मों के जरिए यात्री ट्रेनों पर चढ़ते थे.

इस प्लेटफॉर्म के शुरू हो जाने के बाद बिलासपुर की तरफ से आने-जाने वालें लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.रेलवे स्टेशन नए प्लेटफॉर्म बनने लेकर यात्री और स्थानीय निवासी का कहना है कि यह राजधानी के लिए खुशी की बात है कि यहां पर प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई जा रही है. इससे यात्रियों को फायदा तो मिलेगा ही इसके साथ ही कुलियों और व्यापारियों को रोजगार के अवसर मिलेगा.5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है नया प्लेटफार्म प्लेटफॉर्म नंबर 7 का निर्माणकार्य जून 2020 से शुरू हो चुका है. प्लेटफॉर्म के 2022 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. 5 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जा रहा है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बीच में काम प्रभावित जरूर हुआ था, लेकिन अब तेज गति से निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया है.  

जुलाई में 2022 में शुरू हो जाएगा प्लेटफार्म.रायपुर रेलवे के स्टेशन डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि नया प्लेटफॉर्म बन जाने से राजधानी के स्टेशन से बिलासपुर की ओर यात्रा करने वालों को सुविधा मिलेगी. खासकर टिटलागढ़, विशाखापट्टनम, हावड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि नए प्लेटफार्म नंबर 7 की शुरुआत जुलाई 2022 से होगी.

Related Articles

Back to top button