
छत्तीसगढ़ में सीएम बदलाव को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अब सीएम, मंत्री, विधायक और महौपार शनिवार दोपहर 1 बजे रायपुर लौटेंगे। भूपेश के मुख्यमंत्री बने रहने की सूचना के बाद बघेल खेमे के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
Read Also – डेंगू का कहर – राजधानी में कोरोना के बाद ‘डेंगू डंक’ से सहमे लोग, हर रोज 20-25 केस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि मैंने हमारे नेता को सब कुछ बता दिया है. राजनीतिक के साथ-साथ राज्य प्रशासनिक चर्चा भी हुई. अंत में मैंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया. उन्होंने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह यहां आएंगे।
सीएम भूपेश ने कहा कि नेता राजनीतिक, योजनाओं और प्रदेश के बारे में चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ मामले में पीएल पुनिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है. अपनी बात आलाकमान से कह दी है. राहुल गांधी को छग आने के लिए निमंत्रण दिया है. राहुल गांधी पौने तीन साल के कार्यों को लेकर दौरा करेंगे।
Read Also – छत्तीसगढ़ का व्रत – कमरछट पूजा, जानें हलषष्ठी पूजा का शुभ मुहूर्त व महत्व
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में 55 विधायक AICC के दफ्तर में डटे हुए थे. विधायकों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में पत्र भी लिखवाए गए. ये पत्र आलाकमान तक भेजे गए. बघेल के नेतृत्व में बेहतर कार्य किए जाने का हवाला पत्र में दिया गया. आने वाले दिनों में बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाएं रखने की मांग विधायकों ने की थी।
अब भूपेश बघेल, विधायकों और महापौर समेत कांग्रेसियों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. इतना ही नहीं AICC में सिर्फ बधाइयां गूंजने की खबरें हैं. इसी बीच CM भूपेश बघेल और मंत्री TS सिंहदेव का पहला ट्वीट सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी छत्तीसगढ़ में मचे घमासान के बीच एक हफ्ते के लिए सियासी संकट टलते ही ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीचट को रीट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘मित्रि’करण की सूनामी- न रोज़गार है, न आने वाले सालों में होगा तो आरक्षण का क्या मतलब? #IndiaOnSale.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा कि मित्री-करण का पूरा लक्ष्य ही आरक्षण की हत्या करना है. ये दबे, पिछड़े वर्ग के हकों का दमन है. कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी. इन सब ट्वीट को लेकर कई मायने देखे जा रहे हैं।