मरवाही उपचुनाव में जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी को बड़ा झटका लगा है। मरवाही उपचुनाव से प्रत्याशी अमित जोगी अब मरवाही से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। 16 अक्टूर को आदेश की कॉपी जारी की गई थी। समिति ने अमित जोगी को कंवर नहीं माना है। इससे पहले ऋचा जोगी ने जाति प्रमाण पत्र का दावा किया था, जिस पर विचार के उपरांत उसे निरस्त कर दिया गया था। सवाल उठ रहा था कि ऋचा जोगी के नामांकन को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना समाप्त हो चुकी है।
read also..छग ब्रेकिंग – 151 किलो गांजा के साथ, तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव के नामांकन दाखिल के बाद कहा था कि मरवाही में कितने कोणीय मुकाबला होगा, यह स्कूटनी के बात ही तय होगा, लेकिन स्कूटनी के पहले ही सारी पिक्चर स्पष्ट हो चुकी है। लिहाजा अब मरवाही में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होना तय हो चुका है।