
सोनू केदार अम्बिकापुर – ऑनलाइन ठगी के मामले आपने कई देखे और सुने होंगे जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर ओटीपी के सहारे लोगों के बैंक खाते से उनकी मोटी और गाड़ी कमाई उड़ा लेते हैं, मगर अंबिकापुर में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
यहां फोन में बात करते ही लोगों के बैंक खाते से पैसे निकल लिए जा रहे हैं जिससे बैंक खाता धारक और पुलिस भी हैरान है, ठगी का यह नया कारनामा अंबिकापुर में देखने को मिला जिसके बाद पीड़ित के द्वारा कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि फोन में बात करने के दौरान प्रार्थी के बैंक अकाउंट से 1 लाख 23 हजार रुपए कट गए बैंक से एक साथ इतने रकम कट जाने के बाद प्रार्थी के द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पूरा मामला सरगुजा जिले के बरगीडीह के रहने वाले जमील अहमद शिक्षक है जो हाई स्कूल लड़गाव मे पदस्थ है जिनके द्वारा कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर बताया गया कि बीते दिन प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञान नंबर से फोन आया जो ट्रूकॉलर में नंबर का नाम एसबीआई बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था।
जब फोन प्रार्थी के द्वारा रिसीव किया गया जिसमें फोन करता नहीं प्रार्थी को उसका नाम उसका निवास और आधार कार्ड के साथ पिन कोड की सही जानकारी बताई गई और तो और प्रार्थी का जन्मतिथि भी अज्ञात के द्वारा बताया गया अज्ञात द्वारा बताया गई पूरी बात सही निकली जिसके बाद अज्ञात फोन करता के द्वारा व्यक्ति को खाता खोलने की बात कही गई। पार्टी के द्वारा खाता खोलने की बात से इनकार किया गया जिसके बाद अज्ञात फोन करता के द्वारा बातों के हाथों में लेकर पीड़ित से बातचीत करने लगा।
इसी दौरान पीड़ित के मोबाइल पर एक मैसेज आया या मैसेज बैंक से 22 हजार रू कटने का था जिसके बाद अज्ञात फोन करता के का फोन कट गया जिसके बाद प्रार्थी के द्वारा बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपने अकाउंट को सीज कराया गया तब तक प्रार्थी के बैंक अकाउंट से 1 लाख 23 हजार 500 रु निकाले गए थे जिसके बाद प्रार्थी ने अंबिकापुर के एसबीआई शाखा पहुंचकर इसकी जांच की जहां पता चला कि प्रार्थी के नाम से एक आरडी खुला हुआ है जो कि प्रार्थी के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं किया गया है और ना ही खुलवाया गया है और ना ही उनके द्वारा किसी दस्तावेज पर साइन किया गया है।
जिसके बाद प्रार्थी अंबिकापुर के कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है,प्रार्थी के द्वारा घटना की शिकायत करने के बाद बैंक मैनेजर से मिलने पहुंचे मगर बैंक मैनेजर ने मिलने और बात करने से इंकार कर दिया, वही प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मगर सवाल यह भी उठता है कि जिस नंबर से प्रार्थी के पास फोन आया था उसके पास प्रार्थी का पूरा बायोडाटा कहां से आया और प्रार्थी के बिना साइन किए ही बैंक में उसके नाम से आर डी खाता कैसे खुल गया, इसमें और कौन लोग शामिल है यह तो पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा मगर अंबिकापुर में हुई इस फिल्मी अंदाज में हुई चोरी से पुलिस भी हैरान है कि कैसे मोबाइल में बात करने से ही खाते से पैसे निकाल लिए गए।
अगर आपको इस तरह का कोई भी फोन आये तो सतर्क रहें और अपनी डिटेल्स किसी को भी न दें।