inh24छत्तीसगढ़

जगदलपुर – जेल भेजने के बाद आरोपी निकला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

 छत्तीसगढ़ – जगदलपुर जिले में कोरोना का कहर बढ़ रहा है कल देर रात कोरोना संक्रमित 21 लोग मिले है.इनमें से 14 मरीज तोकापाल क्वॉरेंटाइन सेंटर से है जबकि 3 लोग जगदलपुर शहर से और 4 मरीज आड़ावाल क्वॉरेंटाइन सेंटर से हैं। जगदलपुर शहर से मिले 3 मरीजों में एक मरीज आरोपी है और 2 दिन पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

आरोपी को जेल भेजने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे जेल से डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ कोरोना टेस्ट में युवक के संक्रमित पाए जाने से पुलिस अमला में हड़कंप मच गया है। दरअसल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पहले पर परपा थाना और उसके बाद बोधघाट थाना लाया गया था।

इस दौरान संक्रमित मरीज के साथ अन्य आरोपी और कुछ पुलिस के स्टाफ भी मौजूद थे। इधर देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बस्तर एसपी ने एहतियात के तौर पर दोनों ही थाने के स्टाफ की सूची मंगाई है और आज सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, बताया जा रहा है कि अगर पुलिस स्टाफ से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके बाद दोनों ही थाने को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

 आज दोनों थाने की स्टाफ की सूची तैयार कर मेडिकल कॉलेज भेजी जा रही है। वही संक्रमित युवक के साथ मौजूद रहे अन्य आरोपियों का भी आज टेस्ट किया जाएगा, इधर देर रात मेडिकल स्टाफ का एक कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आया है संक्रमित मरीज लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है।

उसमें भी कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच की गई और उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज के उस डिपार्टमेंट के स्टाफ की भी सूची तैयार कर आज जांच की जा रही है। हालांकि लैब टेक्निशिंयन की रिपोर्ट आज जारी की जाएगी।

read also,,क्या आपको पता है भागवत कथा करने से पहले क्या करती थी ‘जया किशोरी जी

Related Articles

Back to top button