inh24छत्तीसगढ़

आईपीएस दीपांशु काबरा बनाए गए जनसंपर्क आयुक्त, DPR के इतिहास में पहली बार किसी IPS को मिली कमान

छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा परिवर्तन करते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त बनाने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क में किसी आईपीएस को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी जा सकती है। आईपीएस दीपांशु काबरा परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौमिल चौबे को जनसंपर्क विभाग में डीपीआर का पद दिया जा सकता है। वर्तमान में सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जवाबदारी उनपर है।

इससे पहले परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा.प्र.से. (2003). सचिव, मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग तथा सचिव खनिज साधन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं एस. भारतीदासन, भा.प्र.से. (2006). विशेष सचिव, मुख्यमंत्री तथा विशेष सचिव, कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी, नरवा. गरुवा, घुरूवा, बाडी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना तथा आयुक्त-सह-संचालक, जनसंपर्क ( पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. संवाद ) का अतिरिक्त प्रभार को केवल आयुक्त-सह-संचालक, जनसंपर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. संवाद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेंगे।

इसके साथ ही तुलिका प्रजापति, भा.प्र.से. (2016) उप सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, कृषि विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है।

Related Articles

Back to top button