inh24देश विदेश

दुखद – पति ने भेजा तलाक का नोटिस तो डॉक्टर मां ने बेटे की ली जान फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

आंध्र प्रदेश – राजमुंदरी में एक डॉक्टर मां ने अपने सात साल के बेटे को पहले नींद की गोली देकर उसकी जान ले ली, बाद में मां ने भी गोली खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक मां-बेटे दोनों कोमा में चले गए, दोनों की मौत हो गई। डॉक्टर मां की पहचान दोथामशेट्टी लावण्या के रूप में हुई है, जो डर्मेटोलॉजिस्ट थी।

Read also – सोशल मीडिया में भाभी को देवर भेजता था अश्लील मैसेज और गंदी गंदी फोटो, छात्रा को फर्जी एकाउंट से भी मैसेज

बता दें कि 33 वर्षीय लावण्या की शादी तेलंगाना स्थित एक डॉक्टर से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे. विवाद की वजह से लावण्या अपने पति से दूर राजमुंदरी में अपने पिता के साथ रह रही थी।

Read also – मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने जारी किया मौसम अलर्ट, 7 जनवरी तक ऐसा होगा मौसम

बताया जा रहा है कि पति ने तलाक की नोटिस भेजा था. इसके बाद ही डॉक्टर मां ने इतना बड़ा कदम उठा लिया जानकारी के मुताबिक लावण्या ने सबसे पहले अपने बेटे निशांत को नींद की गोली दी फिर खुद भी नींद की गोली खा ली. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button