छत्तीसगढ़ सरकार ने न्यूज पोर्टलों को विज्ञापन देने के संबंध में 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है, आदेशानुसार गठित समिति न्यूज वेबसाइट और वेब पोर्टल को विज्ञापन देने की प्रक्रिया को तय करेंगे। विज्ञापन संबंधी नियमावली 2019 की कडिका 31 के अंतर्गत यह फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि समिति के सदस्य विज्ञापन में संशोधन, विचार विमर्स और परिवर्तन संबंधी सुझाव सरकार को देंगे. इसके लिए एक महीने का समय समिति को दिया गया है।
