
भिवंडी के एक किसान ने अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हेलिकॉप्टर खरीदा है। आपको बता दें कि पेशे से किसान जनार्दन भोईर (Janardan Bhoir) ने डेयरी का काम शुरू किया है, इसी डेरी को आगे बढ़ाने के लिए उसने हेलिकॉप्टर खरीद लिया। हेलीकॉप्टर (Helicopter) की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Read Also – आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को होगी फांसी, प्रेमी संग मिलकर 7 परिजनों की कर दी थी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी को अपने दूध के कारोबार (Dairy Business) को देशभर में फैलाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार जाना होता है। ऐसे में आने-जाने की परेशानी से बचने के लिए उन्होंने अपना खुद हेलिकॉप्टर खरीद लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अपने डेयरी व्यवसाय के लिए अक्सर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जाना पड़ता है। उन्होंने एक दोस्त के सुझाव पर हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया।
Read Also – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सर्विस देकर करते थे ग्राहकों से लुटपाट, 5 गिरफ्तार
रविवार को हेलीकॉप्टर को जनार्दन के गांव में ट्रायल के लिए भेजा गया था। उन्होंने 2.5 एकड़ जमीन पर एक सेफ्टी वाल के साथ एक हेलीपैड बनाने की व्यवस्था की है। हेलीकॉप्टर ( Helicopter) के लिए एक गैरेज, एक पायलट रूम और एक तकनीशियन रूम भी होगा। जनार्दन ने बताया कि हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 15 मार्च को उनके पास की जाएगी। उनका कारोबार रियल एस्टेट का भी है।