
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। आज भी कोरोना के मामलों ने रिकॉर्ड बनाया है। आज कुल 16731 मरीजों की पहचान हुई है तो वही 203 मरीज की मौत हुई है। आज भी रायपुर में 2138 मरीज पाए गए हैं। देखें अपने शहर का हाल
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1786, राजनांदगांव 936, बालोद 496, बेमेतरा 397, कबीरधाम 441, रायपुर 2138, धमतरी 523, बलौदाबाजार 732, महासमुंद 384, गरियाबंद 424, बिलासपुर 1428, रायगढ़ 1007, कोरबा 975, जांजगीर-चांपा 412, मुंगेली 683, जीपीएम 286, सरगुजा 456, कोरिया 349, सूरजपुर 399, बलरामपुर 332, जशपुर 524, बस्तर 231, कोंडागांव 206, दंतेवाड़ा 72, सुकमा 30, कांकेर 421, नारायणपुर 26, बीजापुर 31 अन्य राज्य 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

