inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – नदी के पास युवती की लाश बरामद होने फैली सनसनी, आत्महत्या का अंदेशा

लोरमी थाना इलाके के मनियारी नदी के पास युवती की लाश बरामद होने सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय युवती की लाश एनीकट के पास पानी के तेज बहाव में फंसी हुई पायी गई थी जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।

घटना के संबंध में लोरमी थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो गया है। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। सुबह मनियारी नदी के पास घूम रहे कुछ लोगों को एनीकट में एक युवती की लाश फंसी दिखी। इसकी सूचना लोरमी थाने में देते ही थाना स्टाफ मौके पर पहुँची।

मृतिका की पहचान अंकिता पिता अशोक उपाध्याय के रूप से हुई है, जो बीती रात तकरीबन 2 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। परिजनों ने मामले में शनिवार को लोरमी थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Related Articles

Back to top button