सोनू केदार अंबिकापुर – सरगुजा से दिलदहला देंने वाली घटना सामने आई है। यहां मां ने मोबाइल खरीदने से मना किया तो युवक ने अपने आप को मिट्टी तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलश्वर पितार लंबोदर गोंड़ उम्र १८ वर्ष साल्ही थाना श्रीनगर का निवासी था। २८ फरवरी को अपनी मां से मोबाइल खरीदने को बोला था। मां रुपए नहीं रहने की बात कह कर मोबाइल खरीदने से मना कर दिया। इसके बाद मां घर से बाहर चली गई। इस दौरान युवक अपने शरीद पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मां पहुंची तो उसके होश उड़ गए।
आनन फानन में आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाया गया और युवक को इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



