inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – इस जिले के महापौर निकले कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कंप

दुर्ग – महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटीव मिली है धीरज बाकलीवाल नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर है बाकलीवाल द्वारा कोरोना की प्रथम जांच में डाक्टरों ने कोरोना पॉजिटीव बताया है। परन्तु अभी तक फाइनल जांच रिपोर्ट नहीं आयी है। आम जनता,निगम अधिकारियों कर्मचारियों से भी अपील है कि 15 से 20 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वे एहतियात के तहत् अपने आप को क्वावरेंटाईन कर लेवें। उन्होनें बताया डाक्टरों की सलाह से मैं स्वयं क्वारंटाइन में हो गया हूँ।

इस संबंध में महापौर बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने अपील कर कहा है कि विगत 15 से 20 दिनों में जो भी व्यक्ति महापौर श्री बाकलीवाल के संपर्क में आये हों, वे कृपया होम क्वारेंटाईन में रहें। डाक्टरों से अपने स्वास्थ की जांच कराएं। महापौर ने बताया मेरे द्वारा लगातार शहर भ्रमण विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही आम जनता से मुलाकात कर कार्यों का संपादन किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया गया जो दूसरी बार की टेस्ट में पॉजिटीव बताया है।

READ ALSO,,बुलाती है मगर जाने का नहीं..मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना संक्रमण के चलते कराया गया था भर्ती

Related Articles

Back to top button