inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बाईपास गेट के पास रेल इंजन डेड इंड को तोड़ते हुए ट्रेन इंजन पहुंचा सड़क पर, करीब 500 मीटर तक दौड़ा इंजन

बिलासपुर। बिलासपुर में बड़ी रेल हादसा – तारबाहर रेलवे अंडरब्रिज के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बाईपास गेट के पास रेल इंजन डेड इंड को तोड़ते हुए डिरेल हो गई। इस दौरान करीब 500 मीटर तक इंजन सड़क में दौड़ती रही। हादसे में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है। बताया जा रहा है, जब हादसा हुआ लोको में चालक भी मौजूद नहीं था।

दरअसल, तारबाहर बाईपास के पास रेलवे का इलेक्ट्रिक लोको शेड है। जहां से मेंटनेंस के बाद रेल इंजन को बाईपास लाइन के डेड इंड में खड़ा किया गया था। इसी दौरान सोमवार दोपहर अचानक रेल इंजन ढुलने लगी और डेड इंड को तोड़ते हुए बाईपास लाइन के किनारे सड़क पर आ गई। इस दौरान करीब 500 मीटर तक इंजन सड़क में दौड़ती रही। हादसे में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है।

ट्रैक, ग्रील और स्टॉपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं रेल इंजन भी पूरी तरह बेपटरी हो गई है। बताया जा रहा है, जब हादसा हुआ लोको में चालक भी मौजूद नहीं था। बाईपास फाटक होने के कारण दिनभर वहां से लोगों को आवागमन होता है। ऐसे में हादसे में कई लोगों की जान बाल बाल बची है। समय रहते लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने हादसे के जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button