
अजय सुर्यवंशी जशपुर – जशपुर जिले के डोकड़ा थाना अंतर्गत डोकड़ा बस स्टैंड में खड़ी त्रिदेव बस में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी लगने से बस में आग लग गयी, आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह धु धु कर जलने लगी।
ग्रामीणों के द्वारा बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया तब जाकर कही आग में काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगल में दो तीन बसें और खड़ी थी लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से बड़ी अनहोनी होने से टल गया। फील हाल अभी किसी को कोई जनहानि नही हुई है, घटना कल शाम 6 बजे की है।




