देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक खबर सामने आई है की भारत के एक और हॉकी खिलाड़ी को कोरोना के शिकार हो गए हैं. जालंधर के मनदीप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब हॉकी के कुल 6 खिलाड़ी कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं. इससे पहले 5 और खिलाडी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
खबर है कि उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं मिले हैं. लेकिन RT PCR में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका इलाज बेंगलुरु में चल रहा है. अन्य 5 खिलाड़ियों के साथ उन्हें नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया है.
गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम का कैंप 20 अगस्त से बेंगलुरु से शुरू होना है.इसी दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया और सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में ही फंस गए थे.एहतियातन साई ने कैंप को भी बंद कर दिया था.
इसके बाद अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे. सभी खिलाड़ियों को दोबारा जुलाई में कैंप के लिए आना था, लेकिन कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे टाल दिया गया था.
READ ALSO,,छत्तीसगढ़ – बुजुर्ग के शरीर में मारा 150 बार ब्लेड, फिर सिर में ईंट मारकर कर दी की हत्या