
बिगबॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह अपने हॉट लुक्स के कारण लगातार सुर्खियां बटोरती हैं. अब उर्फी ने बिकिनी लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनका सीक्रेट टैटू भी नजर आ रहा है जिसे देख उनके फैंस लट्टू हो रहे हैं. इन तस्वीरों में उर्फी जावेद पहले से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू बिकिनी के संग एक स्टॉल अपनी कमर पर बंधा हुआ है. यहां पर उर्फी अपनी जुल्फों से खेलते हुए क्यूट पोज दे रही हैं. तस्वीर में उर्फी के चेस्ट से नीचे बना टैटू साथ तौर पर दिखाई दे रहा है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा है कि वह हमेशा ही बीच बेबी हैं. इससे पहले भी उर्फी जावेद को बिकिनी बेबी बने हुए देखा जा चुका है. उन्होंने नियॉन कलर की बिकिनी में पोज देकर फैंस को सरप्राइज कर दिया था. बीते दिनों उर्फी जावेद के ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने की खबर सामने आई थी. लेकिन यह अफवाह साबित हुई है.