रायपुर के उरला थाना अंतर्गत सिंघानिया चौक में देशभर में प्रतिबंधित बीएस फोर वाहन की खुलेआम बिक्री की जा रही है। देशभर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र ने बीएस फोर वाहन की बिक्री पर रोक लगा दी है, उसके बाद भी उरला के सिंघानिया चौक पर खड़ी कर गाडिय़ों के बेचने का खेल चल रहा है। पुलिस को वाहन बीएस फोर वाहन बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो क्रेता और विक्रेता दोनों फरार हो गए। उरला पुलिस ने घटना स्थल से आठ बीएस फोर की नई गाड़ी बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
Read Also – यह पांच ऑप्शन निवेश आपको ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं, जाने फायदे का सौदा
उरला पुलिस थाना अंतर्गत सिंधानिया चौक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा टीवीएस कंपनी की तीन स्कूटी और पांच मोटर सायकल बीएस फोर माडल की बेच रहा था। अज्ञात आरोपित द्वारा गाडिय़ों को सजा धजा कर एक गाड़ी 20 हजार रुपये में बेच रहा था। मुखबिर से पुलिस को इसकी सूचना मिली।
Read Also – How To Check LIC Policy Online: कैसे चेक करें अपना LIC पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन, जानें इसका सही तरीका
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम के सिंघानिया चौक पर पहुंचते ही वाहन की बिक्री करने वाले और खरीदार दोनों वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपितों को पकडऩे में नाकामायाब साबित हुई है। पुलिस की नरमी से ही इस तरह का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल पुलिस आठों वाहन को जब्त कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।