inh24छत्तीसगढ़

अमित जोगी ने जाति सत्यापन समिति और कलेक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा कि….

मुंगेली – जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कलेक्टर और जाति सत्यापन समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जाति प्रमाणपत्र बनाने में पैतृक गांव के साथ स्थायी पते को जिक्र किया गया है। स्वभाविक रूप से काई भी नोटिस वर्तमान पते पर भेजा जाता है, लेकिन स्थाई पते पर नोटिस चस्पा कर कलेक्टर और सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी का अपमान किया है। उन्होंने कलेक्टर के इस कृत्य पर जांच की मांग की है।

Read also .छत्तीसगढ़ – शराब दुकान में तोड़फोड़ मामले में तीन भाजपा नेता गिरफ्तार

बता दें कि जाति सत्यापन समिति ने नोटिस जारी कर ऋचा जोगी से जवाब मांगा था, लेकिन कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 10 दिनों का वक्त मांगा था। बता दें ऋचा जोगी ने बीते दिनों हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लड़ने देने से रोकने का आरोप भी लगाया है।

Read also .25 युवतियों को चेन्नई ले जा रही बस को पुलिस ने पकड़ा, दस्तावेजों की जांच और किया छानबीन

ऋचा जोगी ने अपनी याचिका में बताया है कि उनके पूर्वज 1950 के पहले से ही मुंगेली के पास रहते आ रहे हैं। सारे दस्तावेज में वो गोंड जाति की हैं। उनके पति अमित जोगी और ससुर अजीत जोगी मरवाही से विधायक रहे हैं। ससुर अजीत जोगी के निधन के कारण मरवाही सीट में उप चुनाव होने जा रहे है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी विद्वेष की भावना से काम कर रही है।

Read also..Big breaking – छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनो के लिए राज्य शासन ने जारी किया निर्देश, जाने क्या है पाबंदियां और किसे है छूट

Read also ..मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना – बेरोजगार युवा स्वयं का उद्योग स्थापित करने इस तरह करे आवेदन

Read also ..प्रतापगढ़ – छेड़खानी से तंग आकार छात्रा ने कुंए में कूद दे दी जान, नहीं थम रहा यूपी में वारदात

Read also ..क्या आधार कार्ड में आपके घर का पता है गलत या फिर गया है बदल तो ऐसे करें चुटकियों में अपडेट

Related Articles

Back to top button