
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। पिता के निधन का समाचार मिलते ही बड़ौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी ट्रॉफी खेल रहे कप्तान क्रुणाल पांड्या सीरीज छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए हैं।
कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या भी जल्द घर के लिए रवाना होंगे। उनके पिता के निधन की खबर से खेल जगत में सन्नाटा छा गया हैं। उनके पिता के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ शिशिर हत्तंगड़ी ने बताया कि क्रुणाल पांड्या ने क्रिकेट सीरीज छोड़ दी है और अपने घर रवाना हो गए हैं।
साथ ही हार्दिक पांड्या को भी पिता के निधन की सूचना परिजनों ने दे दी है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों ने पांड्या परिवार के दुख की घड़ी में सांत्वना जताई है। बीसीसीआई और बड़ौदा क्रिकेट संघ ने कहा कि हार्दिक और क्रुणाल के इस दुःख में वे साथ खड़े हैंं।