उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा,32 साल बाद अवधेश राय को मिला न्याय… |


नई दिल्ली : बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार को कोर्ट ने आज दोषी ठहराया था. मुख्तार अंसारी को धारा 148, 149 और 302 के तहत दोषी पाया गया था.. कोर्ट में मुख्तार अंसारी के दोषी सिद्ध होने पर कांग्रेस नेता और अवधेश राय के छोटे भाई अजय राय ने खुशी जाहिर की. कांग्रेस नेता और मृतक अवधेश राय के भाई अजय राय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 32 सालों से हमने जो लड़ाई लड़ी है उसका आज परिणाम मिलेगा. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि वे कठोर सज़ा देंगे. चाहे सपा, बसपा या भाजपा की सरकार रही हो हर जगह प्रताड़ित करने की कोशिश की गई।



मुख्तार 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में दोषी साबित हुआ है और अब उसके खिलाफ कोर्ट फैसला सुनाएगा. इस फैसले के मद्देनजर आज सभी की निगाहें पूर्वांचल में विशेष जज (MP/MLA कोर्ट) अवनीष गौतम पर टिकी हुई हैं. मुख्तार अंसारी के दोषी साबित होने के बाद अब हर किसी को इसी बात का इंतजार है कि आखिर जज अपने फैसले में क्या लिखते हैं.पिछले एक साल में मुख्तार अंसारी को चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है.

अवधेश राय हत्याकांड पांचवां और उनमें से सबसे बड़ा मामला है. इस बड़े मामले में मुख्तार अंसारी को फांसी की सजा भी सुनाई जा सकती है. अवधेश राय हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित कुल चार आरोपी हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज कोर्ट को करना है।क्या है अवधेश राय हत्याकांडअवधेश राय कांग्रेस नेता थे. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री थे और पिंडरा से कई बार विधायक रह चुके थे. वह कांग्रेस के मौजूदा रीजनल प्रेसिडेंट अजय राय के बड़े भाई थे. अवधेश राय के मर्डर की यह घटना तीन अगस्त 1991 की है. जिस समय उनकी हत्या हुई, उस समय अवधेश राय वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में लहुराबीर इलाके में अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे.ऐसा था घटनाक्रम3 अगस्त 1991 के दिन सुबह का समय था. अवधेश राय और उनके छोटे भाई अजय राय घर के बाहर बातचीत कर रहे थे. तभी एक वैन से कुछ बदमाश आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में अवधेश राय को कई गोलियां लगी और उनका शरीर गोलियों से छलनी हो गया.

उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.पूर्वांचल में खौफ का सायाकांग्रेस नेता के इस मर्डर से पूरा पूर्वांचल सहम गया. पूर्व विधायक और अवधेश राय के छोटे भाई अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया. मुख्तार के साथ ही भीम सिंह, कमलेश सिंह और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम व न्यायिक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई. कमलेश और अब्दुल कलाम की अब मौत हो चुकी है.



Related Articles

Back to top button