inh24छत्तीसगढ़

अस्पताल पहुंचने मे देर न करें मरीज, स्वास्थ्य विभाग की अपील

राज्य में  कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें जिससे राज्य में मृत्यु दर कम की जा सके।

जशपुर जिले के 60 वर्ष के पुरूष को 1नवंबर से कफ और कमजोरी के लक्षण दिख रहे थे।  सात नवंबर को उनका रायगढ़ में एंटीजेन टेस्ट कराया गया । टेस्ट में निगेटिव आने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया लेकिन वो नही माने और   वापस जशपुर चले गए । रात को तबीयत बिगड़ने पर अंबिकापुर शासकीय अस्पताल में ले गए लेकिन भर्ती  नही हुए। 8 नवंबर को  फिर रायगढ़ अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। डेथ आडिट में यह  सामनंे बात सामने आई कि यह मरीज की लापरवाही के कारण हुआ ।  यदि चिकित्सक की सलाह पर वे भर्ती हो जाते  तो उनकी जान बच सकती थी।

Related Articles

Back to top button