Breaking News
गरियाबंद:- ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा युवक, खम्बो से निकलती रही चिंगारी

गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिला के देवभोग सामुदायिक हॉस्पिटल के आगे लगे इलेक्ट्रॉनिक खंबा के सामने काम करते के दौरान हुई हादसा बिजली की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देवभाग थाना क्षेत्र सामुदायिक हॉस्पिटल के सामने घटी । युवक सड़क किनारे लगी खंबे के बगल में काम कर रहा था इसी दौरान खंभे के तार सार्ट होने पर युवक करंट की चपेट में आने से घायल होकर नीचे गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए देवभोग सामुदायिक हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है। करंट लगने पर युवक पूरी तरह घायल हो गया जिसकी उपचार सामुदायिक हॉस्पिटल देवभोग में किया जा रहा है। घायल युवक चल रहे नेशनल हाईवे की चौड़ी करण में कार्य करता है।





