Breaking News

युवा कांग्रेस नेता ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर 15 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेप, महिला ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई फिर


युवा कांग्रेस नेता ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया। पहले नाबालिग को एक होटल में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई गई। फिर 2 युवकों ने रेप किया। इसके बाद उसे बिलासपुर ले जाया गया।

इसके बाद यहां 3 और युवकों ने सूने मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस में हुई रिपोर्ट के बाद भरतपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज अली समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले में युवकों का साथ देने वाली एक युवती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में मनेंद्रगढ़ एएसपी निमेश बरईया ने बताया कि चिरमिरी में रहने वाली एक 15 साल की बच्ची की प्रीति पांडेय सहेली थी। वह प्रीति को लेकर अक्सर घूमने जाया करती थी। इसी दौरान एक दिन प्रीति, नाबालिग को वहीं के मंगलम नाम के होटल में ले गई। घटना सात महीने पहले की बताई जा रही है।

मामले में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने लड़की को वहां कोल्ड ड्रिंक पीने दिया, उसने इस ड्रिंक में शराब मिला दी थी। वहां भरतपुर का युवा कांग्रेस नेता शाहनवाज अली एक और युवक के साथ था। इन दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने उससे इस संबंध में किसी से नहीं कहने की धमकी दी इसलिए डर से वह चुप रही। इसके बाद महिला नाबालिग को कोरिया जिले के ही नागपुर ले गई। वहां से उसे बिलासपुर लेकर आ गई। यहां एक सूने मकान में उसे रखा गया। यहां भी तीन युवकों ने उसके साथ रेप किया।

वहां भी उसे चुप रहने की धमकी दी। इसके बाद ये लोग चिरमिरी लौट आए। यहां कई दिनों तक नाबालिग ने अपने घर में कुछ नहीं बताया, लेकिन एक दिन उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। उसकी मां और परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में नाबालिग को भगाकर ले जाने और रेप करने की धाराओं के तहत शाहनवाज, प्रीति पांडेय और 4 अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

Source by ANI_HindiNews



Related Articles

Back to top button