पूरे देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि पहली बार यह संख्या 1 हजार के पार चली गई है। देश में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के बावजूद रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ पुलिस अलग अलग अंदाज में लोगो को जागरूक कर रही है।
बिलासपुर पुलिस ने एक सीरीज चलाई है जिसमे वे सिटीजन्स को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी से बचने की अपील कर रहें हैं। ट्विटर पर बिलासपुर पुलिस ने कराओके में गाना सुनाया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बिलासपुर पुलिस ने लोगो को गाना सुनाकर शहर को सन्देश दिया और कहा है कि हमारे द्वारा लोगो को इस स्थिति में उनके प्रयास की सराहना करने एवं घर में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने के लिए यह एक पहल है। आप भी सुनिए –



