Breaking News

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में भालू ने युवक को बुरी तरह नोचा, युवक की मौत


मैनपुर – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के दक्षिण उदंती अभ्यारण्य से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है उदंती अभ्यारण्य में युवक अपने मवेशियो को ढुंढने के लिए जंगल गया था जहां भालू ने युवक को बुरी तरह नोच डाला और युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को युवक का शव उदंती अभ्यारण्य के सरदीनाला जंगल के पास मिला इसकी जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है औरमामले की शिकायत जुंगाड़ थाना मे किया गया है

जुंगाड़ थाना द्वारा शव का पंचनामा कर मामले में मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्डम के लिए मैनपुर भेजा गया है। वही दूसरी वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती डोमार साहू ने तत्काल पहुंचकर मृतक के परिजनो को 25 हजार रूपये प्रदान किया है।





Related Articles

Back to top button