सड़क हादसे में तीन की मौत चार घायल, तेज रफ्तार ट्रक की यात्री बस जबरदस्त भिड़ंत |

कुश अग्रवाल बलौदा बाजार – पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोदवा के बस स्टैंड में एक तेज रफ्तार ट्रक बस को ठोकर मारते हुए किनारे खड़े एक मोटरसाइकिल एवं पास खड़े यात्री को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई एवं एक की मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई इसके अलावा घायलों में से दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है डॉक्टरों का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
वही मृतकों में से एक ट्रक का चालक बताया जा रहा है वही दूसरा स्थानीय निवासी है जो कि बस के इंतजार में रोड के किनारे खड़ा था ।पलारी थाना पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है, एवं घायलों को 108 की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र पलारी ले जाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है वहीं घायलों में अभी दो से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई।

बता दें कि रायपुर से बलोदा बाजार मार्ग में आए दिन गंभीर हादसे होते रहते हैं जिसमें यात्री बसों के कारण लगातार हाथ से होना बताया जा रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग में चलने वाली अधिकतर बस टाइमिंग के चक्कर में ओवर स्पीड चलती है इनको यात्रियों को उतारने व चढ़ाने की जल्दबाजी में रोड के ऊपर ही बस को खड़ा करके यात्रियों को उतारा जाता है जिससे पीछे से आ रहे तेज गति वाहनों से टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है।
आज की घटना भी उसी कारण हुई है जहां यात्रियों को बस स्टैंड कोदवा में उतार रही बस रोड के ऊपर ही खड़ी थी एवं पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और बस को रगड़ते हुए एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत कुचल दिया तथा आगे जाकर पेड़ से टकरा गया जिससे कि पेड़ के किनारे खडी एक कार भी उसकी चपेट में आ गई।