Breaking News

जंगली सुवर के हमले से युवक की मौत, जंगल में किया जानलेवा हमला |


बलरामपुर – बलरामपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम जवराही से लगे जंगल मे एक युवक की जंगली सुअर के हमले से मौत हो गई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव मौके पर पहुँचे।

घटना की जानकारी पुलिस व वन अमले को दी थी जिसके बाद मृतक ग्रामीण के शव को जिला पोस्टमार्टम के लिये मर्च्युरी लाया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक चरित्तर मिंज रोज की तरह ही आज सुबह भी गांव से लगे जंगल की ओर गया था जहाँ जंगली सुअर ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि जंगली सुअर के हमले से जख्मी चरित्तर की मौके पर ही मौत हो गई.वन अमला मामले की जांच में जुटा हुआ है और तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि के तौर पर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये प्रदान किया गया है।





Related Articles

Back to top button