Breaking News

स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित


रायपुर जिले में आरंग विकासखंड के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चन्दखुरी फार्म के शिक्षक (एल.बी.) बृजलाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनके द्वारा कक्षा 8वीं की छात्राओं से अश्लीलता करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक बृजलाल वर्मा को मंदिर हसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग रायपुर ने निलंबन आदेश भी जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक, बृजलाल वर्मा, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चन्दखुरी फार्म, विकासखण्ड – आरंग, जिला – रायपुर के विरूद्ध प्रधान पाठक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चन्दखुरी फार्म द्वारा प्रेषित शिकायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के माध्यम से प्राप्त जांच प्रतिवदेन के अनुसार उनके द्वारा कक्षा 8वीं की छात्राओं से अश्लीलता करने की शिकायत प्राप्त हुई है। बृजलाल वर्मा का उक्त अशोभनीय आचरण उनके नैतिक पतन एवं अति गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) का उल्लंघन है।

आदेश के मुताबिक, बृजलाल वर्मा, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चन्दखुरी फार्म, विकासखण्ड – आरंग, जिला – रायपुर को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है। बृजलाल वर्मा को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग, जिला- रायपुर रहेगा।





Related Articles

Back to top button