अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी, लाश की शिनाख्त नहीं |
मुन्ना पांडेय लखनपुर – थाना क्षेत्र के ग्राम लोसगी के आश्रित जामझोर जंगल में 28 जून शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के फांसी फंदे पर लटके हुए लाश मिलने से गांव सहित आसपास में सनसनी फ़ैली हुई है।
Read Also –Video – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा ArrestDhirendraShastri
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जामझोर बस्ती के करीब लगे जंगल में एक अजनबी व्यक्ति जिसका उम्र तकरीबन ३५ साल के आसपास होगी सांवला रंग लूजर कमीज पहने हुए साल पेड़ पर लटकते देखा रस्सी का फंदा बना फांसी लगा आत्महत्या कर लिया है । प्रत्येक्ष दर्शियों ने इसकी जानकारी ग्राम के सरपंच उपसरपंच को दी । घटना की सूचना थाना लखनपुर को दी गई।
Read Also – नर्स को होटल में रंगरेलियां मनाने बुलाता था DAV स्कूल का प्रिन्सिपल, वाट्सऐप पर भेजता था पोर्न वीडियो
इसके बाद घटना स्थल पहुंच पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर लखनपुर पोस्ट मार्टम गृह (चीरघर ) में रखवा दिया है। शनिवार देर शाम होने कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका तथा मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। रविवार को ही शव विच्छेदन हो सकेगा।आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंचों ने मृतक व्यक्ति का पहचान करने कोशिश किया लेकिन पता नहीं चल सका है कि व्यक्ति कौन है। फिलहाल पुलिस मृतक व्यक्ति के बारे में पतासाजी करने जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति आसपास किसी गांव का रहने वाला है।