आज छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक दिन, विधानसभा सदन में ST, SC, OBC आरक्षण संशोधन विधेयक होगा पेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दूसरा और अंतिम दिन है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके अलावा आज सदन में ST, SC, OBC आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। ऐसे में आज सदन का माहौल हंगामेदार होने की संभावना है।
बता दें आज सदन में संसोधन आरक्षण विधेयक पारित होगा। इसक साथ ही सीएम बघेल अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि सदन में 4,337 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा शैक्षणिक संस्था में प्रवेश संबंधी विधेयक पेश होगा। 9वीं अनुसूची में शामिल कराने शासकीय संकल्प किया जाएगा। बताया गया कि आरक्षण संशोधन विधेयक के लिए शासकीय संकल्प होगा।
आज सदन में आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस मुख्यालयों में जश्न मनाया जाएगा। बताया गया कि आज सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों में जश्न होगा। बता दें आरक्षण विधेयक पास होने पर कांग्रेसी जश्न मनाएंगे। कांग्रेसी आज पटाखा जलाएंगे और मिठाई बाटेंगे। इसके साथ ही बता दें कि कांग्रेसी CM भूपेश के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
कल का दिन छत्तीसगढ़ में एक #ऐतिहासिक_दिन होगा। pic.twitter.com/YQ1kTWtYH8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 1, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





