inh24जरा हटके

क्या इंसानी गैस से भी फ़ैल सकता है कोरोना वायरस ? जाने इस बात पे कितनी है सच्चाई

कोरोना वायरस से आज दुनिया लड़ रहा है. इसी बीच एक खबर आई है क्या  इंसानी गैस से भी फ़ैल सकता है कोरोना वायरस। जैसे कि पहले कहा कि ये चमगादड़ से होता है, फिर मुर्गी, फिर कहा गया कि इसे चीन ने ही पैदा किया. इस जानलेवा वायरस से जुड़ी एक और अजीब किस्म की थ्योरी सामने आई है.

हाल में आई एक रिसर्च के मुताबिक़, कोरोना वायरस फ़ैलाने में आपकी Fart यानी गैस भी ज़िम्मेदार हो सकती है. इकनोमिक टाइम्स की इस रिपोर्ट के हिसाब से, एक नई रिसर्च कहती है कि आप जो गैस छोड़ते हैं, शायद वो भी वायरस को फैलाने में मदद करती है. अभी तक हम सोचते हैं कि किसी की छोड़ी हुई गैस कमरे का माहौल ख़राब करती है, लेकिन इस रिसर्च के हिसाब से तो ये काफी और कुछ ख़राब कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया के एक जनाब हैं डॉक्टर Andy Tangg. पॉडकास्ट बनाया है उन्होंने. पॉडकास्ट यानी (जिसमें आवाज़ होती है, वीडियो नहीं). इन्होने इस पॉडकास्ट में लोगों से कहा कि हमारी गैस और कोरोना वायरस के बीच में एक सम्बन्ध हो सकता है. इनके हिसाब से बिना कपड़े पहन कर गैस निकालने से ये इन्फ़ेक्शन बढ़ता है. इन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लोग गैस भी दूर जा कर छोड़ें.

शोधकर्ता जी की बात में कितनी सच्चाई है?

डॉक्टर Andy कहते हैं कि जो शोध इन्होंने की है, उसके हिसाब से इंसान के Fart (जिसे हिंदी में पाद कहा जाता है) उसके मल का कुछ हिस्सा होता है. इन्होंने एक शोध और किया था कोरोना पोसिटिव लोगों पर. इनमें से 55 प्रतिशत लोगों के मल में वायरस था. यानी कहीं न कहीं इनकी बात सही है. इससे पहले भी कई शोधकर्ताओं ने Fart के ज़रिये वायरस फैलने की बात कही है. हालांकि डॉक्टर की रिसर्च की पुष्टि करने के लिए अभी तक कोई डाटा मौजूद नहीं है.

read also,,जगदलपुर – जेल भेजने के बाद आरोप निकला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Related Articles

Back to top button