Breaking News
68 अधिकारियों और कर्मचारियों के ताबड़तोड तबादले, इस विभाग पर सरकार की पैनी नजर

राज्य सरकार ने 68 अधिकारियों, कर्मचारियों का ट्रांसफर करने के तुरंत बाद आज एक और लिस्ट जारी किया है। इसमें 42 नाम हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते 16 जिला माईनिंग अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
बता दें कि कुल मिलाकर आज 94 अधिकारियों, कर्मचारियों के ट्रांसफर हुए वहीं पिछले हफ्ते की बात करें तो कुल 110 तबादले हो जाएंगे बताते हैं, जिला माईनिंग अधिकारियों की एक लिस्ट और आने वाली है।
आज किए गए तबादलों में माइनिंग आफिसर से लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर और सिपाही तक शामिल हैं। माइनिंग विभाग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है। हफ्ते भर में इस विभाग में 68 अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।





