राजधानी में सुबह से बारिश, मौसम विभाग ने जारी किये इन इलाकों के लिए अलर्ट

राज्य के अलग अलग इलाके में तेज वर्षा हो रही है। जिसके कारण आम जनता और किसान परेशान है। आम नागारिक की दिनचर्या में बेमौसम बारिश के चलते प्रभावित हो रही है। वहीं किसान की खरीफ की फसले भी बीमारी के चपेट में आ रही है।
Read Also – आईएएस से ज्यादा हैं चर्चे उनकी गाड़ी के, जानें क्यूँ कंपनी ने कर दी बुकिंग बंद
आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में जोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश के संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिए थे। सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार दिख रहे है। वहीं प्रदेश में औसत वर्षा की बात करें तो राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1297.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
Read Also – नग्न अवस्था में मिली 8 साल की बच्ची का शव, रेप कर हत्या की आशंका
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2434.2 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 627.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वहीं बारिश के संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिए थे। सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार दिख रहे है।