Breaking News

रायगढ़ – अधेड़ की जाति समाज के व्यक्ति ने टांगी मारकर कर दी हत्या


लैलूंगा – ग्राम नावापारा सोनाजोरी में एक अधेड़ व्यक्ति की गांव के ही जाति समाज के व्यक्ति ने टांगी मारकर हत्या कर दी। मौके पर थाना प्रभारी लैलूंगा टीआई मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम एवं हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे ।

थाना प्रभारी को ग्राम सोनाजोरी निवासी मसीह तिर्की पिता लेद्दाराम तिर्की (60 ) ने बताया कि एक अगस्त की सुबह अपनी खेत में धान रोपा लगाने पकरीगोडा गया था। खेत में धान रोपा लगाने चचेरा भाई इरेनियुस तिर्की और उसकी पत्नी सुकांती तिर्की को भी बुलाया था। रोपाई के बाद इरेनियुस तिर्की और उसकी पत्नी को रात के खाने में निमंत्रण दिया था। शाम करीब छह बजे दोनों घर आए।

घर में मां सुखनी तिर्की, पिता लेद्दाराम तिर्की के साथ सभी ने खाना खाया। इसके बाद मां और भाभी सोने चली गई। इरेनियुस तिर्की और लेद्दाराम तिर्की देर रात तक खाना पीना कर रहे। इसी बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर लेद्दाराम तिर्की ने धारदार टांगी से इरेनियुस तिर्की (40) के सिर चेहरा पर वारकर उसकी हत्या कर दिया ।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना लैलूंगा ने आरोपित लेद्दाराम तिर्की पिता नोहरा तिर्की निवासी सोनाजोरी लैलूंगा को हत्या के अपराध हिरासत में लिया । पूछताछ में आरोपित लेद्दाराम तिर्की ने बताया कि उसने अपने भतीजे इरेनियुस तिर्की को जमीन को गिरवी रखने का कारण पूछा। इसे वह नाराज हो गया और विवाद करने लगा। इससे गुस्से में आकर टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी।





Related Articles

Back to top button