Breaking News

Dance पर राजनीति – विधायक गुलाब कमरो ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर किया पलटवार, कलेक्टर एसपी ने किया था डांस


राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय (Saroj Pandey) के बयान पर पलटवार किया है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का कार्य किया है।

उन्होने सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा शासन काल के दौरान दुर्ग स्टेडियम मे महिलाओं द्वारा आयोजित सुआ नृत्य मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा धरम लाल कौशिक व मंत्रीमंडल पहुँचे थे जिसमे सरोज पांडेय सुआ नृत्य मे तत्कालीन सीएम डॉ रमन सिंह के साथ कमर मटकाया था तो क्या दुर्ग स्टेडियम मे मदारी नहीं थे

उन्होने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। आदिवासी क्षेत्र मे परम्परा,संस्कृति व कला का आज भी महत्त्व है जिसे सम्मान के साथ निभाना हमारा कर्तव्य है, हम आदिवासी अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करते है जो हमने किया।

उन्होने एक निजी न्यूज़ चैनल का वीडियो शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर डाली और लिखा है कि मैडम सरोज पांडेय जी दूसरो पर आरोप लगाने से पहले स्वयं को देख लीजिए कि इसमें मदारी कौन है???



Related Articles

Back to top button